रामपथ पर व्यावसायिक भवन हल्के पीले व आवासीय भवन हल्के भूरे रंग के दिखेंगे

DNA Live

December 23, 2022

कॉमन बिल्डिंग कोड की कवायद शुरु, सामान्य भवन संहिता के तहत होगे रामपथ के भवन

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या का समुचित विकास भी हो रहा है। उसके लेकर अयोध्या के भवनों को एक रंग में रंगने की भी कवायद अब शुरू हो गई है इसको लेकर बकायदा आदेश जारी किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि को जाने वाले रामपथ पर व्यावसायिक भवन हल्के पीले व आवासीय भवन हल्के भूरे रंग के दिखाई पड़ेंगे। मुखड़े के प्रस्तावित रंग की जानकारी मकान और दुकान मालिकों को दी जाने लगी है।
सहादतगंज से नयाघाट तक रामपथ के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। चौड़ीकरण के लिए जरूरत की जमीनों के बैनामे के साथ ही इन दिनों पूरे पथ के किनारे मकान और दुकान के मालिक चौड़ीकरण की जमीन से निर्माण हटा रहे हैं। जल्द ही सड़क निर्माण शुरू होगा। दुकान व मकान के आगे के हिस्से बनाने का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा।
अयोध्या विकास प्राधिकरण की कोशिश है कि सामान्य भवन संहिता कॉमन बिल्डिंग कोड के तहत भवनों के अगले हिस्से के निर्माण के समय ही मुखड़े की डिजाइन व रंग का काम भी साथ ही हो जाए। भवनों के अगले हिस्से के निर्माण के बाद इसे कराने में दिक्कत होगी। इसीलिए मुखड़े के रंग को लेकर रामपथ पर एडीए के कर्मियों की टीम दुकान, मकान मालिकों से संपर्क करके उन्हें रंग की जानकारी दे रही है।
नियावां से साहबगंज तक संपर्क में लगे एडीए के अवर अभियंता आरएस वर्मा ने बताया कि रामपथ पर भवनों की डिजाइन व रंग एक होगा। डिजाइन पहले ही तय हो चुकी है। बताया कि रामपथ पर ज्यादातर भवन व्यावसायिक या आवासीय हैं, दोनों के लिए तय किए गए रंग की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उनसे तय डिजाइन और रंग के अनुसार ही निर्माण के लिए कहा जा रहा है।

Leave a Comment