शिद्दत से शिरोधार्य हुए करतलिया बाबा

DNA Live

February 6, 2023

37वीं पुण्यतिथि पर रामनगरी के संत धर्माचार्यों ने आचार्य श्री किया श्रद्धा सुमन अर्पित

पूज्य महाराज श्री भले ही स्थूलत: हमारे बीच न हों पर उनकी साधना-सिद्धि की तरंगें अभी भी आश्रम में व्याप्त हैं और एक बड़े आध्यात्मिक परिकर को बराबर प्रेरित करती हैं: बालयोगी

अयोध्या। करतलिया बाबा को याद करना संतत्व के एक युग का स्मरण है। वे आराध्य में लीनता की मिसाल थे। सोमवार को सरयू के संत तुलसीदासघाट स्थित सिद्ध पीठ श्री करतलिया बाबा के आश्रम में उनकी 37वीं पुण्यतिथि मनाई गई और इसी के साथ ही उनकी स्मृति फलक पर हुई जहां संत धर्माचार्यो ने आचार्य श्री के व्यक्तित्व पर वाक्यमयी पुष्पांजलि अर्पित की। रामनगरी के सिद्व पीठों में शुमार श्री करतलिता बाबा आश्रम के संस्थापक सिद्व सन्त परमपूज्य श्री करतलिया बाबा जी महाराज की 37वीं पुण्यतिथि आज बड़े धूमधाम से समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन में मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें रामनगरी समेत पूरे भारत से आये संत धर्माचार्य सहित परिकरों ने आचार्य श्री श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।मंदिर में वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आये हुए संतो महंतो का मंदिर के महंत बालयोगी रामदास जी ने परम्परागत तरीके से स्वागत किया।

करतलिया आश्रम के महंत बालयोगी रामदास जी महाराज के अनुसार बाबा भले ही स्थूलत: हमारे बीच न हों पर उनकी साधना-सिद्धि की तरंगें अभी भी आश्रम में व्याप्त हैं और एक बड़े आध्यात्मिक परिकर को बराबर प्रेरित करती हैं। बाबा की पुण्यतिथि बालयोगी रामदास के संयोजन में मनाया गया। जिसमें अखंड पाठ का समापन हुआ।इसी कड़ी में देर शाम दिव्य मां सरयू आरती सेवा संस्थान के तत्वावधान में मां सरयू की भव्य फूल बगले की झांकी और 51 सौ बत्ती की महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद पुण्यतिथि महोत्सव का समापन किया गया।


इस मौके पर खाक चौक के श्रीमहंत बृजमोहन दास,महंत परशुराम दास, महंत जनार्दन दास, महंत गिरीश दास, महंत वैदेही बल्लभ शरण, महंत कन्हैया दास,महंत धर्म दास, महंत रामकुमार दास, महंत दिलीप दास त्यागी, महंत आनंद दास, कमल दास,पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहे।

Leave a Comment