हनुमानगढ़ी का निकास द्वार 30 फिट होगा चौड़ा: डा महेश दास

DNA Live

May 11, 2024

गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास महाराज की अध्यक्षता में हुआ भूमि पूजन, वैदिक आचार्यों ने कराया पूजन

भूमि पूजन करते गद्दी नशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज साथ में महंत डा महेश दास व महंत रामशंकर दास

मंदिर के आंगन को भी चतुर्दिक 10-10 फिट की चौड़ाई किया जा रहा

अयोध्या। रामनगरी की प्रधानतम पीठ श्री हनुमानगढ़ी का दिव्य भव्य सौंदरीकरण का काम अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया। अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही अयोध्या में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। रामभक्त अयोध्या आये और अयोध्या के राजा हनुमानजी के दरबार में हाजिरी न लगाये ऐसा हो ही नही सकता,इसलिए भक्तों की भारी भीड़ हनुमानगढ़ी पर होने से निकास करने में दिक्कत हो रही थी। जिसको हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी, डा महंत महेश दास व सकंट मोचन अध्यक्ष महंत संजय दास ने देखा और इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से बैठक करके यह निर्णय लिया गया कि निकास द्बार को चौड़ा किया जाये साथ अन्य जन सुविधाओं को बढ़ाया जाये। इसी को लेकर अक्षय तृतीया पर भूमि पूजन कर काम की शुरुआत कर दिया गया। श्री हनुमानगढ़ी का भव्य सौंदरीकरण शुरु हो गया। जिसमें निकास द्धार को विधिवत चौड़ीकरण के साद वृद्ध व दिव्यांगों के लिए लिफ्ट सहित तमाम सुविधाओं का भी काम होगा।
सौंदरीकरण के रुप में निकास द्धार का चौड़ीकरण, लिफ्ट व किले में कमरों का निर्माण अन्य सौंदरीकरण किया जायेगा। इस सौंदरीकरण में होने वालों खर्च का वहन खुद अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा कर रहा है। गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास महाराज के उत्तराधिकारी हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा महंत महेश दास जी महाराज ने इन कार्यों का ब्यौरा देते हुए बताया कि निकास द्वार को 30 फिट चौड़ाई किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हनुमान जयंती के पर्व तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मंदिर के आंगन को भी चतुर्दिक 10-10 फिट चौड़ाई किया जा रहा है। बताया गया कि इस कार्य के बाद प्रवेश द्वार का भी पुनर्निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल निकास द्वार पर अभी दस लोगों की क्षमता की लिफ्ट लगाई जा रही है।महंत महेश दास ने कहा कि भविष्य में दिव्यांगो एवं वृद्धों के लिए भी पांच लोगों की क्षमता की एक अतिरिक्त लिफ्ट भी लगाई जाएगी। इसके पहले हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं को भगवान का दर्शन कराने के लिए छह एलईडी टीवी भी लगाई जा रही है जिसमें चार एलईडी लगाई जा चुकी है। इससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
हनुमानगढ़ी के संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास महाराज ने कहा कि भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से ही अयोध्या जी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। रामभक्तों को कोई समस्या न हो इसको लेकर हनुमानगढ़ी में तमाम व्यवस्था किया जा रहा है। भूमि पूजन के दौरान मुख्य रुप से महंत रामशंकर दास,वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, मुख्तार अजय श्रीवास्तव, महंत संजयदास के निजी सचिव शिवम श्रीवास्तव भी मौजूद रहें।

Leave a Comment