महंत राजेंद्र दास को संत धर्माचार्यों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन

DNA Live

September 3, 2022

गुरू का व्यक्तित्व बहुत सरल था, वह दीन-दुखियाें की मदद में हमेशा तत्पर रहने वाले संत थे: महंत हरिभजन दास

अयाेध्या। रामनगरी में प्रमाेदवन स्थित श्रृंगार कुंज के पूर्वाचार्य महंत राजेंद्र दास महाराज काे 17वीं पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया। इस माैके पर शनिवार काे मन्दिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयाेजन हुआ। सभा में अयाेध्यानगरी के संत-महंत व धर्माचार्याें ने पूर्वाचार्य महंत के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रृंगार कुंज के वर्तमान महन्त हरिभजन दास महाराज ने कहा कि उनके गुरू का व्यक्तित्व बहुत सरल था। वह दीन-दुखियाें की मदद में हमेशा तत्पर रहने वाले संत थे। उन्हाेंने मंदिर का खूब विकास किया। मैं भी गुरूदेव के बतलाए हुए मार्ग का अनुसरण कर आश्रम के सर्वांगीण विकास में संकल्पित हूं। मंदिर में गाै, संत, विद्यार्थी व आगंतुकों की सेवा सुचारू रूप चल रही है। अंत में पीठ के महन्त ने आए-हुए सभी सन्त-धर्माचार्याें व विशिष्टजनाें का स्वागत-सत्कार किया। पुण्यतिथि पर हनुमान बाग के महंत जगदीश दास, दिगम्बर अखाड़ा महंत सुरेश दास, संकटमाेचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास, रसिकपीठाधीश्वर महन्त जन्मेजय शरण, बड़ाभक्तमाल महन्त अवधेश कुमार दास, महंत रामभूषणदास कृपालु, हनुमानगढ़ी के महंत बलराम दास, महंत रामकुमार दास, महंत गौरीशंकर दास, महंत जनार्दन दास, महंत रामजीशरण, वेद मंदिर के महंत रामनरेश दास, नानपारा बहराइच के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, महंत शशिकांत दास, महन्त अर्जुन दास, महंत गिरीश दास, महंत रामबालक दास, महंत सीताराम दास, स्वामी छविराम दास, संत मिथिला बिहारी दास, महन्त राममिलन दास, पार्षद पुजारी रमेश दास आदि माैजूद रहे।

Leave a Comment