भाजपा प्रत्याशी करन भूषण ने हनुमानगढ़ी में टेका माथा

DNA Live

May 2, 2024

धर्म सम्राट श्रीमहंतज्ञान दास महाराज का लिया आशीर्वाद, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास के नेतृत्व में संतों ने किया जोरदार स्वागत

नन्दनी गौ माता का आशीर्वाद लेते भाजपा प्रत्याशी करन भूषण व वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास जी महाराज
धर्म सम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज का आशीर्वाद लेते करन,साथ में महंत संजय दास जी, महंत बलराम दास जी, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास जी
करन भूषण सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते महंत बलराम दास, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास व आचार्य पीठ श्रीलक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण

पिता के आशीर्वाद से समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरा लक्ष्य: करन भूषण सिंह

अयोध्या। उत्तर प्रदेश का कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र जिस पर लोकप्रिय नेता सांसद बृजभूषण शरण सिंह के फैसले का सभी राजनैतिक दलों को बेसब्री से इंतजार था, जिस पर आज पूर्ण विराम लग ही गया। लोकप्रिय सांसद ने इस बार अपनी सीट पर अपने बेटे को प्रत्याशी बनाया है। पूरे लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के सबसे लोकप्रिय करन भूषण सिंह इस बार भाजपा के प्रत्याशी घोषित हुए है। इस बहुचर्चित सीट से प्रत्याशी की घोषणा होते ही पूरे क्षेत्र में एक गजब की उत्साह का संचार हो गया। करन भूषण सिंह प्रत्याशी बनते ही अपने पिता सांसद बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद लेते ही रामनगरी अयोध्या पहुंचे।करन भूषण सबसे पहले अयोध्या के राजा के रुप में विराजमान प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमानगढ़ी में अपना माथा टेका इसके बाद शीर्ष श्रीमहंत धर्म सम्राट ज्ञानदास जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी करन भूषण सिंह अपने पिता की विरासत को अपने दिल में आत्मसात इस कदर किये है कि संतों ने कहा जैसे नेता जी का दिल अयोध्या के लिए, संतों के लिए रहता है वही प्रकार करन का भी दिल संतों व अयोध्या के प्रति देखकर संत भावुक हो गये। श्रीमहंत धर्म सम्राट ज्ञानदास जी महाराज ने कहा कि नेताजी बृजभूषण सिंह का नाम उनके बेटे करन भूषण रोशन करेंगे। जनता के सुख दुख के साथी है करन युवाओ की पहचान है करन भूषण सिंह। तो वही संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास ने आशीर्वाद देते हुए कहा है करन भूषण सिंह की ऐतिहासिक जीत होगी। हनुमानजी महाराज व गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद सदैव नेताजी के परिवार के साथ है। करन भूषण सिंह का रामनगरी में वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ। अपने स्वागत से गदगद भाजपा प्रत्याशी उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ अध्यक्ष करन भूषण सिंह ने कहा संतों का आशीर्वाद सदैव मेरे परिवार के साथ रहा है, आगे भी रहेंगा। उन्होंने कहा कि पिता जी व संतों के आशीर्वाद से समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरा लक्ष्य है। इसके बाद करन भूषण सिंह आचार्य पीठ श्रीलक्ष्मण किला पहुंचे जहां पर वे मां सरयू का आचमन कर किलाधीश श्रीमहंत मैथलीरमण शरण का आशीर्वाद लिये। इस मौके पर महंत बलराम दास, महंत इन्द्रदेव दास, लक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण, अनिल दास, सरवन दास, विराट दास सांसद प्रतिनिधि सोनू सिंह, ब्लाक प्रमुख आजाद विक्रम सिंह, चेयरमैन सत्येंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह,अयोध्या प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में संत व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Comment