: आज संविधान ख़तरे में है, भाजपा सरकार संविधान खत्म करना चाहतीं हैं: लीलावती

आज संविधान ख़तरे में है, भाजपा सरकार संविधान खत्म करना चाहतीं हैं: लीलावती
अयोध्या। संविधान निर्माता,भारत रत्न,समाज सुधारक सुप्रसिद्ध विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनेता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता के मद में चुर है।यह बात कौशलपुरी में बाबा साहब को माला पहनाकर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता के मद में चूर है। सत्ता में बैठकर डॉ भीमराव अंबेडकर साहब को अपमानित करते हैं। पूर्व विधान परिषद सदस्य श्रीमती कुशवाहा ने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि महंगाई , बेरोजगारी, बिगड़ती, हुई कानून व्यवस्था से जनता का ध्यान सरकार भटकाना चाहती है। बाबा साहेब का अपमान करने वाले भाजपा नेता संविधान के वजह से ही मंत्री है।सरकार में बैठे हुए मंत्रियों को जनता का जबाब देना पड़ेगा।भूल गए हैं कि बाबा साहेब के बनाए हुए संविधान के वजह से सरकार चल रही है। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा कि आज संविधान ख़तरे में है भाजपा सरकार संविधान खत्म करना चाहतीं हैं जिससे शोषित, वंचित, कमेरा समाज का हक़ छीना जा सकें।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन