
: सांसद करण भूषण सिंह ने जिला चिकित्सालय के अधीक्षक पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
Thu, May 29, 2025
सांसद करण भूषण सिंह ने जिला चिकित्सालय के अधीक्षक पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपपत्र के माध्यम से चिकित्सा अधीक्षक को हटाकर घोटालों की जांच कराने की मांग उठाईजिला चिकित्सालय अयोध्या में 16 वर्ष से जमे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाएहटाए गए जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन वर्मागोण्डा, अयोध्या। कैसरगंज लोकसभा के युवा सांसद करण भूषण सिंह ने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र भेज कर जिला चिकित्सालय अयोध्या में 16 वर्ष से जमे चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद ने पत्र में चिकित्सा अधीक्षक पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए शासन से चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। सांसद ने भेजे गए पत्र में कहा है कि डॉ. विपिन वर्मा जिला चिकित्सालय अयोध्या में लगभग 16 वर्ष से जमे हैं। कार्यवाहक अधीक्षक रहते हुए डॉ. वर्मा ने दवा व सामानों की खरीद में लाखों रुपए की हेराफेरी की है। इसके अलावा कर्मचारियों के देयक में भी कमीशनबाजी करते हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट होने के बावजूद बाजार से ऑक्सीजन की खरीद कराते हैं। भ्रष्टाचार में संविदा का कम्प्यूटर आपरेटर अखिलेश सिंह, फार्मासिस्ट संजय गुप्ता व हनुमंत दूबे डॉ. विपिन वर्मा का सहयोग करते हैं। सांसद ने प्रमुख सचिव को भेजे गए पत्र में यह भी कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त चिकित्सक, संविदा के डाटा ऑपरेटर व दोनों फार्मासिस्टों को जिला अस्पताल से हटाकर उनके खिलाफ जांच कराई जाए।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन वर्मा को अधीक्षक पद से हटा दिया गया है। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. एपी भार्गव ने जिला चिकित्सालय में तैनात लेबल तीन के चिकित्सक डॉ. अजय चौधरी को नया चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया है। डॉ. विपिन वर्मा काफी लम्बे समय से जिला अस्पताल में मलाईदार पद पर जमे हैं। उन पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। अपर निदेशक भले ही डॉ. विपिन वर्मा को पद से हटाए जाने को प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्षेत्र परिवर्तन बता रहे हैं, किन्तु माना जा रहा है कि कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह के प्रमुख सचिव को लिखे गए पत्र के बाद यह कार्रवाई हुई है।

: गोंडा जिले से आकर धार्मिक स्थलों, जिला अस्पताल और कचेहरी पर करते थे वारदात
Wed, Oct 16, 2024
चोरी की सात बाइक के साथ चार गिरफ्तार
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या पुलिस द्वारा चोरी की सात मोटर साइकिल सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को इन सभी को पुलिस ने बालूघाट बरेहटा क्षेत्र से पकड़ा। यह शातिर चोर अयोध्या में चारमाह से सक्रिय थे जो जिला अस्पताल, कचेहरी, अयोध्या का पुराना सरयू पुल और नागेश्वरनाथ के आसपास में बाइक चोरी की बारदात कर पड़ोसी जिला गोंडा फरार हो जाते थे। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह के निर्देशन में अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा और उनकी टीम से इन शातिर चारों को पकड़ने में सफलता पाई। इनमें से अधिकांश पर चोरी आदि के लगभग 10 मुकदमें दर्ज हैं। यह अपराधी पुलिस ने लिए सिरदर्द बने हुए थे। एसपी सिटी ने बताया कि अपराध और अपराधियों के लिए अयोध्या में कोई जगह नहीं है। इससे निपटने के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर की अध्यक्षता में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 542/24 धारा 35 (1)ई बीएनएसएस व 317(2), 317(4), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में लाल सिंह पुत्र राज कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गडरियाबाग थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड । गुफरान पुत्र उस्मान उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वजीरगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या दीपक पुत्र लाल मोहन उम्र करीब 22 वर्ष नि0 गडरियाबाग थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड । मुन्ना चौहान पुत्र पप्पू चौहान उम्र करीब 21 वर्ष निवास फतेहगंज दालमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या शामिल हैं। बरामद की गई मोटर साइकिल में एचएफ डीलक्स वाहन संख्या यू पी 42ए डब्ल्यू 4912, एचएफ डीलक्स वाहन संख्या यू पी 42ए डब्ल्यू 9365, मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स वाहन संख्या यू पी 42एपी 8374, स्प्लेंडर प्लस चेचिस नं0 एमबीएलएचए10 ईजे 9 एचसी 18569, स्प्लेंडर प्लस वाहन संख्या यू पी 51एजेड 5688, मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस वाहन संख्या यू पी 42बी डी 2379 शामिल है।
कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों में गुफरान का आपराधिक इतिहास पुराना है। उसके ऊपर कोतवाली नगर और बस्ती जिले में चोरी आदि के कुल 13 मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त लाल सिंह पर पटरंगा थाना और कोतवाली नगर में 5 मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त मुन्ना चौहान पर कोतवाली नगर में 3 मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त दीपक पर कोतवाली नगर में 3 मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा भी इस ग्रुप की आपराधिक वारदातों का पता लगाया जा रहा है। अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अयोध्या कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, नयाघाट चौकी प्रभारी विजयंत मिश्र, लक्ष्मणघाट चौकी प्रभारी जगन्नाथ मणि त्रिपाठी, उप निरीक्षकों मे मनोज कुमार, प्रवीण कुमार सिंह और आशीष सिंह के अलावा मुख्य आरक्षी सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी शामिल रहे।

: भाजपा प्रत्याशी करन भूषण ने हनुमानगढ़ी में टेका माथा
Thu, May 2, 2024
धर्म सम्राट श्रीमहंतज्ञान दास महाराज का लिया आशीर्वाद, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास के नेतृत्व में संतों ने किया जोरदार स्वागत
नन्दनी गौ माता का आशीर्वाद लेते भाजपा प्रत्याशी करन भूषण व वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास जी महाराज
धर्म सम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास जी महाराज का आशीर्वाद लेते करन,साथ में महंत संजय दास जी, महंत बलराम दास जी, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास जी
करन भूषण सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते महंत बलराम दास, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास व आचार्य पीठ श्रीलक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण
पिता के आशीर्वाद से समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरा लक्ष्य: करन भूषण सिंह
अयोध्या। उत्तर प्रदेश का कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र जिस पर लोकप्रिय नेता सांसद बृजभूषण शरण सिंह के फैसले का सभी राजनैतिक दलों को बेसब्री से इंतजार था, जिस पर आज पूर्ण विराम लग ही गया। लोकप्रिय सांसद ने इस बार अपनी सीट पर अपने बेटे को प्रत्याशी बनाया है। पूरे लोकसभा क्षेत्र के युवाओं के सबसे लोकप्रिय करन भूषण सिंह इस बार भाजपा के प्रत्याशी घोषित हुए है। इस बहुचर्चित सीट से प्रत्याशी की घोषणा होते ही पूरे क्षेत्र में एक गजब की उत्साह का संचार हो गया। करन भूषण सिंह प्रत्याशी बनते ही अपने पिता सांसद बृजभूषण शरण सिंह का आशीर्वाद लेते ही रामनगरी अयोध्या पहुंचे।करन भूषण सबसे पहले अयोध्या के राजा के रुप में विराजमान प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमानगढ़ी में अपना माथा टेका इसके बाद शीर्ष श्रीमहंत धर्म सम्राट ज्ञानदास जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी करन भूषण सिंह अपने पिता की विरासत को अपने दिल में आत्मसात इस कदर किये है कि संतों ने कहा जैसे नेता जी का दिल अयोध्या के लिए, संतों के लिए रहता है वही प्रकार करन का भी दिल संतों व अयोध्या के प्रति देखकर संत भावुक हो गये। श्रीमहंत धर्म सम्राट ज्ञानदास जी महाराज ने कहा कि नेताजी बृजभूषण सिंह का नाम उनके बेटे करन भूषण रोशन करेंगे। जनता के सुख दुख के साथी है करन युवाओ की पहचान है करन भूषण सिंह। तो वही संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास ने आशीर्वाद देते हुए कहा है करन भूषण सिंह की ऐतिहासिक जीत होगी। हनुमानजी महाराज व गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद सदैव नेताजी के परिवार के साथ है। करन भूषण सिंह का रामनगरी में वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ। अपने स्वागत से गदगद भाजपा प्रत्याशी उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ अध्यक्ष करन भूषण सिंह ने कहा संतों का आशीर्वाद सदैव मेरे परिवार के साथ रहा है, आगे भी रहेंगा। उन्होंने कहा कि पिता जी व संतों के आशीर्वाद से समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरा लक्ष्य है। इसके बाद करन भूषण सिंह आचार्य पीठ श्रीलक्ष्मण किला पहुंचे जहां पर वे मां सरयू का आचमन कर किलाधीश श्रीमहंत मैथलीरमण शरण का आशीर्वाद लिये। इस मौके पर महंत बलराम दास, महंत इन्द्रदेव दास, लक्ष्मणकिला के अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण, अनिल दास, सरवन दास, विराट दास सांसद प्रतिनिधि सोनू सिंह, ब्लाक प्रमुख आजाद विक्रम सिंह, चेयरमैन सत्येंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह,अयोध्या प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में संत व कार्यकर्ता मौजूद रहें।