: गोंडा जिले से आकर धार्मिक स्थलों, जिला अस्पताल और कचेहरी पर करते थे वारदात

बमबम यादव
Wed, Oct 16, 2024
चोरी की सात बाइक के साथ चार गिरफ्तार
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या पुलिस द्वारा चोरी की सात मोटर साइकिल सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को इन सभी को पुलिस ने बालूघाट बरेहटा क्षेत्र से पकड़ा। यह शातिर चोर अयोध्या में चारमाह से सक्रिय थे जो जिला अस्पताल, कचेहरी, अयोध्या का पुराना सरयू पुल और नागेश्वरनाथ के आसपास में बाइक चोरी की बारदात कर पड़ोसी जिला गोंडा फरार हो जाते थे। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह के निर्देशन में अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा और उनकी टीम से इन शातिर चारों को पकड़ने में सफलता पाई। इनमें से अधिकांश पर चोरी आदि के लगभग 10 मुकदमें दर्ज हैं। यह अपराधी पुलिस ने लिए सिरदर्द बने हुए थे। एसपी सिटी ने बताया कि अपराध और अपराधियों के लिए अयोध्या में कोई जगह नहीं है। इससे निपटने के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर की अध्यक्षता में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 542/24 धारा 35 (1)ई बीएनएसएस व 317(2), 317(4), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में लाल सिंह पुत्र राज कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गडरियाबाग थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड । गुफरान पुत्र उस्मान उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वजीरगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या दीपक पुत्र लाल मोहन उम्र करीब 22 वर्ष नि0 गडरियाबाग थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड । मुन्ना चौहान पुत्र पप्पू चौहान उम्र करीब 21 वर्ष निवास फतेहगंज दालमंडी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या शामिल हैं। बरामद की गई मोटर साइकिल में एचएफ डीलक्स वाहन संख्या यू पी 42ए डब्ल्यू 4912, एचएफ डीलक्स वाहन संख्या यू पी 42ए डब्ल्यू 9365, मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स वाहन संख्या यू पी 42एपी 8374, स्प्लेंडर प्लस चेचिस नं0 एमबीएलएचए10 ईजे 9 एचसी 18569, स्प्लेंडर प्लस वाहन संख्या यू पी 51एजेड 5688, मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस वाहन संख्या यू पी 42बी डी 2379 शामिल है।
कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों में गुफरान का आपराधिक इतिहास पुराना है। उसके ऊपर कोतवाली नगर और बस्ती जिले में चोरी आदि के कुल 13 मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त लाल सिंह पर पटरंगा थाना और कोतवाली नगर में 5 मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त मुन्ना चौहान पर कोतवाली नगर में 3 मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त दीपक पर कोतवाली नगर में 3 मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा भी इस ग्रुप की आपराधिक वारदातों का पता लगाया जा रहा है। अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अयोध्या कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, नयाघाट चौकी प्रभारी विजयंत मिश्र, लक्ष्मणघाट चौकी प्रभारी जगन्नाथ मणि त्रिपाठी, उप निरीक्षकों मे मनोज कुमार, प्रवीण कुमार सिंह और आशीष सिंह के अलावा मुख्य आरक्षी सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी शामिल रहे।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन