: श्रीराम महायज्ञ का हुआ भव्य समापन, संतो का हुआ सम्मान

बमबम यादव
Wed, Jun 19, 2024
हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास महाराज के कृपापात्र शिष्य महंत डा महेश दास के संयोजन में हुआ कार्यक्रम
नवाहई कुटी, बाराबंकी अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के प्रतिष्ठित मंदिर श्री हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन श्रीमहंत प्रेमदास जी महाराज का स्थान राम जानकी मंदिर नवाहई कुटी, बाराबंकी में अनादि काल से चली आ रहा परम्परा का निर्वहन करते हुए गंगा दशहरा के पावन अवसर पर श्रीराम महायज्ञ का दिव्य भव्य आयोजन होता आ रहा जो अपने भव्यता को प्रदान कर रहा है। इस बार नौ दिवसीय यह आयोजन 8 जून से 16 जून तक रहा। जिसमें प्रथम सत्र में वैदिक आचार्यों ने विश्व कल्याण हेतु हवन कुंड में आहुतियां डाली, तो दूसरे सत्र में वृंदावन की रासलीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम को का समापन 16 जून को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें रामनगरी के संतों का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डा महेश दास जी महाराज ने बताया कि श्रीराम महायज्ञ का दिव्य आयोजन हुआ जो अनादि काल से चला आ रहा है। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष गंगा दशहरा को होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि रामजानकी मंदिर का नव निर्माण किया जा रहा है। डा महेश जी ने कहा कि विश्व कल्याण हेतु हवन कुंड में आहुतियां डाली गई, सभी वैदिक आचार्य अयोध्या जी के थे। आये हुए अतिथियों का स्वागत परम्परागत तरीके से किया गया। इस मौके पर हनुमान बाग के महंत जगदीश दास, जगद्गुरु परमंहस आचार्य, राजेश पहलवान,समाजसेवी संत मामा दास, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहें।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन