: मल्य विद्या के पुरोधा हिंद केसरी के पुण्य स्मृति में हो रहा विविध आयोजन

बमबम यादव
Sun, Feb 23, 2025
मल्य विद्या के पुरोधा हिंद केसरी के पुण्य स्मृति में हो रहा विविध आयोजन
मल्य विद्या के पुरोधा हिंद केसरी बाबा हरि शंकर दास जी महाराज कि पुण्य स्मृति में हो रहा श्री रार्माचन महायज्ञ, रामकथा व रामलीला
लगेगा विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कैम्प, 23 को वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह व वस्त्र वितरण का होगा कार्यक्रम तो 24 को होगा दुरदुरिया पूजन
महाशिवरात्रि पर होगा सामूहिक महारुद्राभिषेक का भव्य महोत्सव, विशाल सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव के साथ होगा कार्यक्रम का समापन
अयोध्या। बाराबंकी के बजरंग व्यामशाला दुल्हादेपुर पुर कुटी हडाहा बाराबंकी शाखा प्रसिद्ध पीठ श्री हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम के बड़े पहलवान के नाम से सुविख्यात मल्य विद्या के पुरोधा हिंद केसरी बड़े पहलवान ब्रह्मलीन श्रीमहंत बाबा हरिशंकर दास जी महाराज कि पुण्य स्मृति में श्री रार्माचन महायज्ञ व श्रीराम कथा, रामलीला का भव्य शुभारंभ आज से हो गया है। वैसे तो इस महामहोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को अखंड पाठ के साथ शुरु हो गया था व शुक्रवार को दिव्य श्री रार्माचन महायज्ञ हुआ। मल्लविद्या के पुरोधा हिंद केसरी की उपाधि से विभूषित बड़े पहलवान बाबा हरिशंकर दास ने देश ही नही पूरे विश्व में कुश्ती को एक अलग पहचान दी है। देश के माने हुए पहलवानों में शुमार अयोध्या के मशहूर संत हिंद केसरी बाबा हरिशंकर दास पहलवान का नाम आता है। बाबा हरिशंकर दास बड़े पहलवान की पावन पुण्य स्मृति में उनके योग्य कृपापात्र शिष्य महंत बलराम दास जी महाराज प्रति वर्ष ऐतिहासिक आयोजन बजरंग व्यामशाला दुल्हादेपुर पुर कुटी हडाहा में करते है। जिसमें कथा प्रवचन से लेकर रामलीला,दुरदुरिया पूजन व सेवा भाव को लेकर विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कैम्प, वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह व वस्त्र वितरण का कार्यक्रम के साथ लगातार भंडारा भी होता है। जिसमें हजारों लोग नित्य सेवा का लाभ उठायेंगे।कार्यक्रम में 26 को महाशिवरात्रि का विशेष पूजन होगा। 27 को कथा में सीताराम विवाहोत्सव का अद्भुत मिलन होगा। कार्यक्रम का समापन 28 फरवरी को सामूहिक कन्या विवाह व विशाल भंडारे के साथ होगा।जिसमें विशिष्ट संत धर्माचार्यों का महंत बलराम दास महाराज व पातेपुर स्टेट के युवराज सप्त ऋषि खालसा के अध्यक्ष श्रीमहंत विश्वमोहन दास जी महाराज अभिन्नदन करेंगे। व कार्यक्रम की देखरेख अनिल दास, श्रवण दास, कामधेनु पीठाधीश्वर महंत आशुतोष दास कर रहें है। भव्य कार्यक्रम आश्रम से जुड़े शिष्यों व भक्तों का विशेष सहयोग से होता है।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन